हाल की के कुछ वर्षों में अफगानिस्तान की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। एक तरह से टीम ने क्रिकेट की ऊंचाइयों को बेहद ही कम समय में तेजी के साथ छुआ है। 2019 विश्व कप में अपनी जगह बना चुकी अफगान टीम अब 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कम में भी खेलती नजर आएगी।

टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 2020 टी-20 विश्व कप में टीम को जगह मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि विश्व कप में टीम को मौका मिलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा,” यह अच्छा लगता है। हमारे देश में सभी क्रिकेट को प्यार करते हैं। क्रिकेट ने बीते पांच-छह वर्षों में काफी कुछ बदल कर रख दिया है। युवा पीढ़ी में हर कोई क्रिकेट का दिवाना है। अफगानिस्तान का विश्व कप में हिस्सा लेना बहुत बड़ी बात है।”राशिद ने फैन्स से वादा किया कि आगे भी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

अफगानिस्तान को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में ग्रुप-दो में भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है।

राशिद शान अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैं। आईसीसी की मौजूदा टी-20 रैकिंग में राशिद पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैकिंग में भी राशिद पहले स्थान पर कायम हैं।

Leave a comment