क्रिकेट का खेल ऐसा है जहां कोई भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकता है। इस खेल में खिलाड़ी अपने खेल के बूते ही वाह-वाही बटोरता है। ऐसे में क्रिकेट जगत की छोटी टीम का खिलाड़ी बड़ा कमाल कर दे तो हैरान होना जायज है। इन्हीं खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम भी आता है, जो छोट-सी उम्र में ही विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
अफगानिस्तान के इस काबिल क्रिकेटर को आज हर कोई जानता है। विश्व क्रिकेट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक हर जगह राशिद अपने हरफनमौला खेल के कारण झंडे गाड़ रहे हैं। महज 19 साल की उम्र में स्पिन गेंदबाज राशिद खान विश्ववक्रिकेट में एक सनसनी के रूप सामने आए हैं। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आईसीसी की टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान पहले स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं तो वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में राशिद खान आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरा पायदान पर काबिज हैं।
दरअसल, राशिद खान स्पिन गेंदबाज हैं और वह भी गुगली फेंकने में माहिर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए राशिद आईपीएल में भी एक मिस्ट्री गेंदबाज के तौर पर अपने आपको साबित कर रहे हैं। पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करने वाले राशिद खान बड़े से बड़े बल्लेबाज को भी अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर चुके हैं। राशिद खान की स्पिन गेंदबाजी दो वजहों से उन्हें काफी खास बनाती है। एक राशिद खान की लेग ब्रेक गेंद और दूसरी उनकी गुगली गेंद। दोनों ही तरह की गेंदों को फेंकने में राशिद खान को महारत हासिल है, जो बड़े से बड़े बल्लेबाज को चकमा दे देती है।
जब तक बल्लेबाज यह पता लगाने की कोशिश करता है कि गेंद लेग ब्रेक होगी या गुगली तब तक राशिद अपना कमाल दिखा चुके होते हैं और बल्लेबाज के मंसूबों पर पानी फिर चुका होता है। इसके अलावा राशिद खान गेंदबाजी के वक्त गेंद की गति को भी अपने नियंत्रण में रखने में माहिर हैं। राशिद अपने हिसाब से गेंद को तेज और स्लो डालते हैं ताकि बल्लेबाज को परेशान किया जा सके। इन खूबियों के चलते राशिद खान विश्व क्रिकेट में अपना ग्राफ लगातार तेजी से ऊपर करते जा रहे हैं।
वहीं शानदार खिलाड़ी बनने के पीछे राशिद खान की बल्लेबाजी भी है। इसका अंदाजा आईपीएल 2018 के क्वालिफायर-2 मुकाबले से लगाया जा सकता है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में सबसे अहम भूमिका अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने निभाई थी। संकट की घड़ी में राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 10 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 34 रनों की पारी खेली थी। राशिद की यही पारी निर्णायक साबित हुई और अपनी टीम को फाइनल की टिकट दिलवा दिया।
राशिद खान का ऑलराउंडर प्रदर्शन ही इन्हें दूसरे खिलाड़ी से अलग बना रहा है। आईपीएल 2018 के सीजन में भी राशिद खान का जलवा देखा गया। मैदान पर उनकी चुस्ती और फुर्ती के चलते भी राशिद काफी निखर कर सामने आए हैं। मैदान पर अपनी अच्छी फिल्डिंग के कारण राशिद सुर्खियां भी बटोर चुके हैं। उनकी जादुई स्पिन गेंदबाजी का बड़ा से बड़ा खिलाड़ी भी कायल हो चुका है। राशिद खान की गेंदबाजी से सचिन तेंदुलकर से लेकर और शेन वॉर्न तक के खिलाड़ी भी कायल हो चुके हैं। राशिद खान की परफॉर्मेंस से क्रिकेट दिग्गज और फैन्स ही नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं।
हालांकि अब इस गेंदबाज से भारत को भी संभलने की जरूरत हैं क्योंकि इसी साल 14 जून को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करेगा। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में अफगानिस्तान जरूर जीत दर्ज करना चाहेगा लेकिन राशिद खान अकेले ही टीम को समेटने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के राशिद खान की गेंदबाजी देखना दिलचस्प रहेगा।