अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मंगलवार को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित किया. साथ ही भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली. इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने डेब्यू किया और उनका टेस्ट डेब्यू वाकई में शानदार रहा. इस दौरान उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए कई दर्शनीय शॉट्स लगाए, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट के पंडितों से खूब सराहना मिली. गिल ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 45 और 35* रनों की अहम पारियां खेलीं. 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शुभमन की तुलना किसी से नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि इससे उन पर दबाव बनेगा, जिससे भारतीय क्रिकेट का यह चमकता सितारा उजला होने से पहले ही धूमिल हो सकता है. साथ ही जाफर ने उनकी जमकर तारीफ की है. 

घरेलू क्रिकेट के 'सचिन तेंदुलकर' कहे जाने वाले जाफर ने कहा, "शुभमन खास हैं, लेकिन आपसे गुजारिश है कि उन्हें अपने खेल का लुत्फ उठाने दें और अपने करियर को संवारने दें. उनकी तुलना किसी दूसरे से न करें और उनपर दबाव न बनाए. वो दूसरे कोई खिलाड़ी नहीं, बल्कि पहले शुभमन गिल हैं. हमने कई टैलेंट को इसी तरह के दबाव और अवास्तविक अपेक्षाओं की वजह से खो दिया है."  

Leave a comment