रांची में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनके शतक की बदौलत टीम ऑस्ट्रेलिया 313 रन बनाने में कामयाब रही। ख्वाजा ने 104 रन बनाए और फिंच के साथ 193 रनों की साझेदारी की। मैच के बाद उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘यह एक बड़ी बात है, पहली बार कुछ भी हासिल करना कठिन होता है। मेरे लिए यह बहुत खास है।”
ख्वाजा ने अपने प्रदर्शन से खुश जरूर हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कुलदीप यादव की गेंद खेलना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘मैं कोशिश करता था कि कुलदीप के ओवर में एक रन लेकर स्ट्राइक फिंच को दे दूं।’ उन्होंने आगे कहा,” टेस्ट क्रिकेट में जब मैं 98 रन बनाकर शतक से चूक गया था तो काफी निराशा हुई थी। इसलिए मैं किसी लक्ष्य को हासिल करने में आने वाली कठिनाई को समझता हू्ं।”
2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली बार देश से बाहर एकदिवसीय क्रिकेट में जीत हासिल हुई है। ख्वाजा ने कहा, ” किसी भी जीत पर खुशी होती है इसीलिए तो हम खेलते हैं। भारत जैसी टीम के साथ स्पर्धा करना और जीतना हमें अच्छा लगता है। हमने दो मैच हारे लेकिन तीसरे में कामयाबी मिली। सीरीज में अब भी हमें उम्मीदें हैं और हमें यह अच्छा लग रहा है।”