राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर-रेट बनाए रखने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रहाणे से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में धीमी ओवर रेट बनाए रखने की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा था।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान टीम को 8 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई द्वारा दिए गए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना सकी।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम का आईपीएल के 12वें सीजन में अब तक का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। टीम को तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, टीम ही हार से अजिंक्य रहाणे में काफी निराश हैं। रहाणे का कहना है कि टीम ने सभी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन किस्मत का साथ नहीं मिला जिसके चलते तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान की टीम ने साल 2008 में पहली बार आईपीएल आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें