भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और निर्वाचन आयोग के ब्रांड अम्बेसडर राहुल द्रविड़ लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान नहीं कर पाएंगे. देश से वोट देने की अपील करने वाले राहुल द्रविड़ खुद ही वोटर नहीं हैं क्योंकि किसी वोटर लिस्ट में उनका का नाम ही नहीं है. द्रविड़ ने अपना घर बदलने के बाद से नए पते पर वोटर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब तक अपनी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया है. इस बात की जानकारी बैंगलोर नगम निगम के अधिकारी एल सुरेश ने दी है.
उन्होंने कहा, “द्रविड़ ने पूर्वी उपनगर में अपने माता-पिता के घर से उत्तरी बैंगलोर शिफ्ट होने के बाद मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है. मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की अंतिम तारीख 16 मार्च थी.”
उन्होंने कहा, “द्रविड़ शहर से बाहर थे और लंबे समय से विदेश यात्रा पर थे. उन्होंने एक जनवरी 2019 से पहले फॉर्म-6 नहीं भरा था.”
बता दें पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कुछ समय पहले अपना पता बदला है. उनका नाम पहले बैंगलोर सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की सूची में था.