भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने आगामी विश्व कप से पहले विराट एंड कंपनी को लेकर बड़ी बात कही है. ‘द वॉल’ का यह बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की घरेलू वनडे सीरीज में 3-2 की हार के बाद आया है. द्रविड़ के अनुसार विश्व कप से पहले यह हार टीम इंडिया के लिए चेतावनी है.

द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा दर्शाया जा रहा था कि हम वहां जाएंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे. इसलिए जो हुआ अच्छा हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नतीजे ने हमें याद दिलाया कि हमें विश्व कप में बहुत अच्छा खेलना होगा.”

उन्होंने कहा, “ऐसी भी बातें चल रही थीं कि हम वहां जाएंगे और आसानी से विश्व कप जीत लेंगे क्योंकि हम पिछले दो वर्षों से नंबर एक टीम बने हुए हैं.”

पूर्व दिग्गज के अनुसार, “हालांकि हमने पिछले दो वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि हम अब भी विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक होंगें, लेकिन यह कठिन होगा. यह काफी प्रतिस्पर्धी होगा.”

गौरतलब है कि टीम इंडिया को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न पांच मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि भारत ने 2-0 से बढ़त बनाई हुए थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को अपने कब्ज़े में ले लिया.

Leave a comment