गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने राजस्थान को 4 विकेट से पराजित किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई ने 6 विकेट खोकर पारी की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की.
मौजूदा आईपीएल संस्करण में सीएसके की यह छठी जीत थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स की पांचवीं हार. मैच के बाद आरआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह और बेहतर कर सकते थे.
उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता. हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है, मैंने सोचा था कि उस विकेट पर 150 का स्कोर कम होगा. हमें उस विकेट पर बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, 170 का स्कोर बहुत अच्छा होता. हम निराश हैं.”
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने कहा, “अगर हम पावरप्ले में विकेट लेने में कामयाब होते, तो हम मैच जीत सकते थे, हालांकि हमने अच्छा प्रदर्शन किया.”
बता दें कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2019 की अंक तालिका में 2 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.