आईपीएल का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगामी आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी अप्टन ने अपनी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रहाणे को विराट कोहली से अलग कप्तान बताया है.

उन्होंने कहा, “आपको ऐसे खिलाड़ी मिलते हैं, जो कि बड़ी शख्सियत और रणनीतिक दिमाग वाले होते हैं और वो मैदान पर अच्छे कप्तान होते हैं. फिर आपको ऐसे खिलाड़ी मिलते हैं, जो लोगों के अच्छे नेता होते हैं और खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं. हर कप्तान अपने नेतृत्व के साथ कुछ नया लेकर आता है.”

अप्टन ने रहाणे को लेकर कहा, “रहाणे के पास खेल को पढ़ने-समझने और लोगों से निपटने का अलग अंदाज है. उनकी शख्सियत विराट से अलग है और दोनों की अपनी-अपनी ताकत है.”

गौरतलब है कि आईपीएल के 12वें सीजन में अजिंक्य रहाणे दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे.

Leave a comment