आईपीएल के 12वें संस्करण में तहलका मचा रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में आपकी एक अलग ज़िम्मेदारी होती है. बता दें कि रबाडा आईपीएल 2019 में अब तक 8 मैचों में 17 विकेट लेकर शीर्ष पर बने हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, “कई मायनों में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में आपकी अपनी अलग जिम्मेदारी होती है. मुझे बस यही लगता है कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. हम सभी विभागों पर काम कर रहे हैं और इससे हमें काफी फायदा हुआ है.”
रबाडा के अनुसार, “हमारे पास अपनी योजनाएं हैं और हम उसके मुताबिक काम करने की कोशिश करते हैं. हमें उम्मीद रहती है कि इससे हमें फायदा होगा.”
आपको बता दें कि रविवार को आईपीएल के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रन से हराकर मौजूदा संस्करण में अपनी पांचवीं जीत हासिल की. इसी के साथ दिल्ली आईपीएल 2019 की अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर भी पहुंच गई. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कोलकाता महज 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान स्टार पेसर रबाडा ने हैदराबाद के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.