भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने घरेलू सरजमीं पर अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही अश्विन ने श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की.

अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक को चकमा देकर बोल्ड कर मैच का पहला विकेट झटका. इसके बाद उन्होंने महमुदुल्लाह को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट झटका. इन दो विकेट के साथ अश्विन ने भारतीय सरजमीं पर 250 टेस्ट विकेट पूरे किए. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए अश्विन ने 42 टेस्ट लिए. घरेलू मैदानों पर 250 विकेट लेने वाले अश्विन तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ये मुकाम हासिल कर चुके हैं. कुंबले ने भारत में 350 टेस्ट विकेट लिए हैं, वहीं हरभजन के नाम भारत में 265 टेस्ट विकेट हैं.

अश्विन इस मुकाम तक पहुंचने वाले विश्व के सबसे तेज क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की है. मुथैया मुरलीधरन ने भी अपने 42वें घरेलू टेस्ट में 250 विकेट का आंकड़ा छुआ था. अश्विन ने तेजी के मामले में दिग्गज अनिल कुंबले को एक मुकाबले से पीछे छोड़ा है.

घरेलू सरजमीं पर सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज-

42 – मुथैया मुरलीधरन/ आर अश्विन

43 – अनिल कुंबले

44 – रंगना हेरथ

49 – डेल स्टेन

51 – हरभजन सिंह

सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-

अनिल कुंबले – 619

कपिल देव – 434

हरभजन सिंह – 417

आर अश्विन – 358*

ज़हीर खान – 311

Leave a comment