विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दिए जाने पर क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज ना खुश हैं। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग भी इस बात से हैरान हैं कि आखिर पंत को विश्व कप टीम में क्यों जगह नहीं दी गई, लेकिन साथ ही पूर्व कंगारू कप्तान ने उम्मीद जताई कि पंत कम से कम तीन विश्व कप में खेलने का मौका जरूर मिलेगा।
पोंटिंग ने कहा, ”हम भारतीय क्रिकेट के बारे में एक चीज जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई होती है और इस बार ऋषभ को छोड़ दिया गया। यह जानते हुए कि वह कैसा है और उसमें किस तरह की प्रतिभा है, अगर वह अपने करियर के समापन तक कम से कम तीन विश्व कप में नहीं खेला तो मुझे हैरानी होगी।”
उन्होंने आगे कहा, ” मेरी उससे थोड़ी बात हुई। उसने इस फैसले को सहजता से लिया है। इसमें कोई शक नहीं कि वह निराश है, उसे इस टीम में शामिल होना अच्छा लगता है लेकिन उसे एक चीज याद रखनी होगी कि उसे तीन या चार विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा।”
गौरतलब है कि विश्व कप को लेकर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दावा काफी मजबूत था,लेकिन अंतिम समय में चयनकर्ताओं ने अनुभव और विकेटकीपिंग तकनीक में बेहतर होने के चलते दिनेश कार्तिक को 15 सदस्यीय टीम में जगह दे दी।
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें