इंडियन प्रीमयर लीग के 12वें सीजन में बैंगलोर की टीम भले ही अपने शुरूआती चारों मुकाबलों में हार गई हो, लेकिन टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। चहल ने चेन्नई की तरफ से खेल रहे इमरान ताहिर को सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप पर कब्‍जा कर लिया है।

जयपुर में खेले गए मुकाबले में चहल ने राजस्‍थान के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर दो विकेट लिए हासिल करते हुए ताहिर को पीछे छोड़ दिया। इस मैच से पहले चहल और ताहिर के एक समान 6-6 विकेट थे। अब चहल ने अपने विकेटों की संख्‍या में इजाफा कर लिया। उसने विकेट की संख्या 8 हो गई है।

चहल ने राजस्‍थान के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे को 22 रन के निजी स्‍कोर पर जबकि जोस बटलर को 59 रन के निजी स्‍कोर पर आउट किया। चहल की उस उलब्धि के बावजूद उनकी टीम को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

चहल ने अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वो आगे भी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे। टूर्नामेंट में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर चहल ने कहा कि अभी हमें कुल 10 मुकाबलें खेलने हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम शानदार वापसी करेंगे।

गौरतलब है कि टीम को टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली भी काफी निराश दिखे थे और आने वाले मैच के लिए टीम में बड़े बदलाव के भी संकेत दिए थे।

Leave a comment