टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की कि वे भारत के साथ संबंधों में सुधार के लिए उन्हें जरूरी कदम उठाने चाहिए। मीडिया को दिए इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा,”मुझे इमरान खान से सीधे बात करने दीजिए, वो ऐसे व्यक्ति हैं जिसकी मैं काफी प्रशंसा करता हूं। वह मेरे मित्र हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि जब वो प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि भारत अगर एक कदम बढ़ाएगा तो पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा। अब इमरान को अपना वादा निभाना चाहिए।”

गावस्कर ने आगे कहा,”आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि सीमा पार से घुसपैठ नहीं हो, आपको सुनिश्चित करना होगा कि जो लोग पाकिस्तान में हैं और भारत में समस्या पैदा कर रहे हैं उन्हें सौंपा जाए, अगर भारत को नहीं तो संयुक्त राष्ट्र को। आप दो कदम उठाइये और आप देखेंगे कि भारत कई मैत्रीपूर्ण कदम उठाएगा।”

गावस्कर चाहते हैं कि भारत-पाक क्रिकेटरों की तरह दोनों देशों के लोगों के बीच भी दोस्ताना संबंध हों। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि कई भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटर मित्र हैं। आप मेरे मित्र हैं, वसीम अकरम मेरा मित्र हैं, रमीज राजा मेरा मित्र हैं, शोएब अख्तर मेरा मित्र हैं। जब हम भारत में या भारत के बाहर मिलते हैं तो अच्छा समय बीतता है और मुझे लगता है कि दोनों देशों के लोग भी इस तरह अच्छा समय बिताने के हकदार हैं।”

Leave a comment

Cancel reply