दिल्ली में आयोजित सीओए की बैठक में आइपीएल ओपनिंग सेरमनी को लेकर बड़ा फैसला किया गया। इस बार हर वर्ष की तरफ आइपीएल ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा। बैठक में ये तय किया गया है कि ओपनिंग सेरेमनी के लिए तय फंड से आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद की जाएगी। सीओए ने ये फैसला पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए किया।

आपको बता दें कि इससे पहले आयोजित हो चुके आईपीएल के 11 सीजन में शानदार तरीके से ओपनिंग सेरेमनी हुई थी। जहां फिल्मी सितारों से लेकर कई बड़ी नामचीन हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करते थे।

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से सरकार पर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिए जाने का लगातार दबाव बन रहा है। कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों पहले ही साफ कर चुके हैं कि विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले लीग मैच का बहिष्कार करना चाहिए।

Leave a comment