पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के बीच पीएसएल के मुकाबले के दौरान तीखी कहासुनी हो गई। सरफराज और शाहीन के बीच यह झकड़ा अबु धाबी में खेले गए लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच के दौरान हुई।
इस बहस को रोकने के लिए अंपायरों के अलावा लाहौर के कप्तान सोहेल अख्तर और दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को बीच बचाव करना पड़ा। यह घटना क्वेटा की पारी के 19वें ओवर के दौरान हुई, जब सरफराज के हेलमेट पर आफरीदी का बाउंसर जाकर लग गया था। हलांकि, अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल दे दिया था।
गेंद हेलमेट से लगकर थर्डमैन की तरफ चली गई और उस पर सरफराज ने रन ले लिया। सरफराज ने दूसरे चोर पर पहुंचने के बाद आफरीदी से कुछ कहा, लेकिन उन्होंने उनकी बात अनसुनी कर दी और वे अगली गेंद डालने के लिए चले गए। इसके बाद तनाव बढ़ता देख अंपायर को भी बीच में आना पड़ा, जबकि हफीज और अख्तर भी दौड़कर इस बहस को रोकने के लिए आए। हफीज ने बीच बचाव करते हुए सरफराज से शांत होने के लिए कहा। बाद में अफरीदी ने सरफराज और अपने बीच हुई इस नोकझोंक को लेकर कहा कि खेल के मैदान पर ऐसा होता रहता है।