भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले काफी समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे थे, जिसके चलते हर कोई उनकी कड़ी आलोचना कर रहा था। अब उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है ! शॉ ने गुरुवार को पुडुचेरी के विरुद्ध विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया। पृथ्वी ने 152 गेंदों पर 227* रनों की नाबाद पारी खेली।
पृथ्वी शॉ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक मीम पोस्ट किया है। इस मीम में लिखा है, ”एडिट करके तुने तस्वीर मेरा मीम बना दिया, मेहनत करके तेरे भाई ने पूरा ड्रीम बना दिया।” हालांकि, श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ मुंबई का नेतृत्व किया और 142 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 5 छक्के लगाए। शॉ ने इसी टूर्नामेंट में दिल्ली के विरुद्ध शतकीय पारी खेलते हुए 105* रनों की नाबाद पारी खेली थी।
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, शिखर धवन , केवी कौशल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल के बाद पृथ्वी शॉ लिस्ट ए मुकाबलों में दोहरा शतक लगाने वाले आठवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा।