युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है, लेकिन वह बैन के चलते 17 नवंबर से ही मैच में हिस्सा ले पाएंगे. बता दें कि डोप टेस्ट में फेल होने के चलते उनके ऊपर 8 महीने का बैन लगा था. शॉ का बैन शुक्रवार यानी 15 नवंबर को खत्म हो रहा है. पृथ्वी 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के कप्तान थे.

मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को 15 मार्च को डोपिंग के आरोप में 8 महीने के लिए बैन कर दिया गया था. शॉ के यूरिन सैम्पल में प्रतिबंधित ‘टर्बुटेलाइन’ पदार्थ पाया गया था. शॉ का दावा था कि उन्होंने बीमार पड़ने पर दवा का सेवन किया था, जिस कारण ये पदार्थ उनके यूरिन सैम्पल में मिला. आमतौर पर खांसी और सर्दी की दवाओं में यह ड्रग पाया जाता है.

भारत के लिए शॉ दो टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, इसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है. इसके साथ ही वो 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के कप्तान भी थे. शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते हैं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग स्टेज के आखिरी दो मैचों के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरूवार को टीम का ऐलान किया. 20 साल के पृथ्वी 17 नवंबर को ही मैच में भाग्य लेने के योग्य हो पाएंगे, जब वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई अपना आखिरी लीग मुकाबला असम के खिलाफ खेलेगी.

मुंबई ने अभी तक अपने सभी 5 लीग मुकाबले जीते हैं और वह सुपर लीग स्टेज में जाने के लिए तैयार है. बीते 9 नवंबर को ही पृथ्वी 20 साल के पूरे हुए हैं. इस अवसर पर उन्होंने भरोसा दिलाया था कि अब उनका 2.0 वर्जन देखने को मिलेगा. इसके साथ ही अच्छी फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव ही मुंबई की कप्तानी संभालेंगे.

मुंबई की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ (17 नवंबर, 2019 से योग्य), आदित्य तारे, जय बिस्टा, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, शुभम रंजन, सुजीत नायक, शम्स मुलानी, ध्रुमिल माटकर, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और एकनाथ केरकर.

Leave a comment