आईपाएल के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने की दमदार पारी की बदौलत पंजाब को तीन विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। पोलार्ड ने इस मैच में पंजाब के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उढ़ाते हुए महज 31 गेंद में 83 रन की पारी खेली। जो भी हो लेकिन पोलार्ड ने पंजाब के जिस गेंदबाज को सबसे अच्छा सबक सिखाया वो थे अंकित राजपूत।
दरअसल अंतिम ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थे। अंतिम ओवर करने आए अंकित राजपूत गेंदबाजी करते हुए अचानक रूक गए और पोलार्ड को आंख मारी। वो उनका ध्यान भंग करना चाहते थे, लेकिन अंकित राजपूत की ऐसी हरकत उन्हीं पर भारी पड़ गई। अगली गेंद अंकित ने नो बॉल कर दी जिस पर पोलार्ड ने जोरदार छक्का जड़ दिया। पोलार्ड ने अगली गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद वो आउट हो गए, लेकिन तब तक वो अंकित राजपूत को अच्छा सबक सिखाने के साथ-साथ मुंबई को जीत की दहलीज तक पहुंचा चुके थे।
आप भी देखें वीडियो कि कैसे पोलार्ड ने अंकित राजपूत के छक्के छुड़ा दिए।
Kieron Pollard answers to Ankit Rajput’s wink ???#MIvKXIP #IPL2019 #MI pic.twitter.com/raxMl6WsTI
— Deepak Raj Verma (@DeVeDeTr) 10 April 2019
आपको बता दें कि पोलार्ड को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था, साथ ही इस मैच में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी क्योकि चोट के चलते रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेले थे।