इस साल गर्मियों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज के दौरान एक नया मामला देखने को मिल सकता है. खबर है कि अंग्रेजों और कंगारुओं की टीमें 142 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए इस साल नाम और जर्सी नंबर के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.

गार्जियन नामक अंग्रेजी समाचार पत्र के मुताबिक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया है और इस पर सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की मोहर लगनी बाकी है.

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में मेलबर्न में हुई थी. तब से लेकर अब तक टेस्ट में सभी टीमें सफेद या फिर क्रीम जर्सी में खेलती हैं. अगर आईसीसी ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई तो ऐसा पहली बार होगा जब खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में नाम और जर्सी नंबर के साथ मैदान पर उतरेंगे.

Leave a comment