पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर देश में हर कोई अपने-अपने तरीके से पाकिस्तान का विरोध कर रहा है। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ ने अपने दफ्तर में लगी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर को हटा दिया है, वहीं ऑलराउंडर रेस्ट्रां में लगी इमरान की तस्वीर को भी ढक दिया गया है। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के अलावा आईएमजी रिलायंस ने पीएसएल के प्रोडक्शन से हटने का फैसला किया है।

एक के बाद एक झटके लगने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बुरी तरह से तिलमिला गया है। पीसीबी ने इसका विरोध किया है। पीसीबी ने कहा है कि वह दुबई में इस महीने के आखिर में होने वाली आईपीसी की मीटिंग में बीसीसीआई की शिकायत करेगा।

वहीं इस पूरे प्रकरण पर सीसीआई के अध्यक्ष प्रेमल उदाणी का कहना है कि हमें अच्छी तरह से पता है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है। लोगों की भवनाओं का सम्मान करते हुए हमनें इमरान की तस्वीर को हटाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि सीसीआई के पूरे परिसर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीरे लगी हुई हैं। सीसीआई द्वारा इमरान की तस्वीर को हटाना और इसके बाद रिलायंस का पीएसएल से अगल होना पीसीबी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

Leave a comment