भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ चल रहे विवाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मुंह की खानी पड़ी है. पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनी ने बताया कि आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद उनके बोर्ड ने बीसीसीआई को मुआवज़े के रूप में 16 लाख डॉलर (करीब 10 करोड़ 98 लाख 2 हज़ार 800 रूपय) की राशि दी है.

अहसान मनी के अनुसार, “हमने मुआवज़े के रूप में लगभग 22 लाख डॉलर खर्च किए, जो हमने गंवा दिए. इस मामले में बीसीसीआई को भुगतान की गई राशि के अलावा अन्य खर्च कानूनी फीस और यात्रा से संबंधित थे.”

बता दें कि पीसीबी ने पिछले साल बीसीसीआई के विरुद्ध आईसीसी की विवाद समाधान समिति के समक्ष लगभग 7 करोड़ डॉलर के मुआवज़े का दावा करते हुए मामला दायर किया था. बीसीसीआई की दलील थी कि वे पाकिस्तान से इसलिए नहीं खेल पा रहे हैं क्योंकि सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी.

गौरतलब है कि बीसीसीआई और पीसीबी ने 2014 में आपसी सहमति के बाद एमओयू साईन किया था. उस एमओयू के मुताबिक भारत-पाक के बीच 2015 से 2023 के अंतराल में 6 द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज होनी हैं, जहां अभी तक एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.

Leave a comment