भारत में हर शहर की अपनी एक खास पहचान है, हैदराबाद भी उन्हीं शहरों में से एक है, जो अपनी कई चीजों के लिए सिर्फ भारत की नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। चारमीनार, हुसैन सागर झील, बिड़ला मंदिर, सालारजंग संग्रहालय जैसी मशहूर चीजें निजामों के इस शहर का मुख्य आकर्षक केंद्र हैं। इन सबसे बीच यहां का लजीज खाना भी बेहद ही खास है, खासकर हैदराबादी बिरयानी, जिसका ज़ायका लिए बगैर पर्यटक शायद ही यहां से जाने के बारे में सोचते हैं। सिर्फ पर्यटक ही नहीं बल्कि कई नामचीन हस्तियों की भी हैदराबादी बिरयानी पहली पसंद है। 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बल्लेबाज युसूफ पठान भी हैदराबादी बिरयानी के काफी शौकीन हैं।

क्रिकेट टुडे के रिपोर्टर हर्षित आनंद के साथ हुई खास बातचीत में खुद युसूफ पठान ने इस बात का खुलासा किया है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सदस्य युसूफ पठान से जब हमारे रिपोर्टर ने हैदाबाद के ज़ायके के बारे में सवाल किया तो युसूफ ने कहा,,मुझे नए-नए भोजन का स्वाद लेना बेहद ही पसंद है, लेकिन हैदराबाद की बिरयानी और कबाब का टेस्ट बेहद ही बेहतरीन है और यह मुझे काफी पसंद है।”

कभी कोलकाता नाइटराडर्स की टीम के सदस्य रहे युसूफ पठान अपनी वर्तमान टीम सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ खाने के जायके के लिए ही नहीं पसंद करते हैं। क्रिकेट टुडे के रिपोर्टर हर्षित आनंद के साथ एक एक्सक्लूसिव साक्षात्कार में बड़ौदा के इस आक्रामक बल्लेबाज ने उन बेहतरीन पलों को भी साझा किया जो उन्होंने टीम के साथ बिताए। आक्रामक बल्लेबाज ने कहा,” मैंने अपनी टीम के साथ बेहतरीन वक्त बिताया है। मैंने वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन, और टॉम मूडी जैसे दिग्गजों से काफी कुछ सीखा है। इन सभी का अपने देश के लिए क्रिकेट के प्रति योगदान बेहद सराहनीय रहा है। मैंने इस नई टीम में कई नए दोस्त बनाए हैं।”

आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। शायद यही वजह है कि इसकी अपार सफलता ने बाकी के देशों को भी इसी की तर्ज पर टी-20 टूर्नामेंट आयोजित करने पर मजबूर कर दिया, लेकिन आईपीएल जैसा टूर्नामेंट खेलना किसी चुनौती से कम नहीं हैैै। लगभग 6 हफ्ते चलने वाला यह टूर्नामेंट आईसीसी के किसी बड़े इवेंट से कम नहीं है, जहां खिलाड़ियों को मैच दर मैच खुद को फिट रखना पड़ता है। आधी रात को मुकाबला खत्म होने के बाद अगले मुकाबले के लिए फ्लाइट पकड़ना और फिर प्रैक्टिस करके मैदान पर आने से खिलाड़ियों में शारीरिक और मानसिक थकान होना लाजमी है। खिलाड़ियों को ऐसी स्थित से बाहर निकलने में दोस्ती बड़ा अहम रोल अदा करती है। यहां विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के बीच बेहद ही दोस्ताना माहौल रहता है।

पिछले सीजन में युसूफ पठान की अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी से दोस्ती की खबरें काफी चर्चा में रही थीं। युसूफ ने दोनों ही अफगानी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा,” राशिद खान और मोहम्मद नबी दोनों दुनियाभर में अलग-अलग लीग खेलते हैं। इसलिए यह उनके लिए बहुत अच्छी बात है। उनके पास दुनिया भर में खेलने का अनुभव है। राशिद और नबी दोनों दिलचस्प और प्रेरक कहानियां साझा करते हैं। मैंने टीम के सभी साथियों के साथ बेहतर वक्त बिताया, लेकिन राशिद और नबी के साथ बिताया गया वक्त वाकई में शानदार रहा। दोनों अच्छे क्रिकेटर हैं और अपने देश के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं।”

Leave a comment

Cancel reply