ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नागपुर वनडे में मिली हार को लेकर कहा कि विराट कोहली की शतकीय पारी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया. बताते चलें कि इस मैच को मेजबान टीम ने जीतकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. इस वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 116 रनों की बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
बकौल कमिंस, “मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर कोहली ने अंतर पैदा किया. हमारे लिए कुछ अच्छी साझेदारियां हुईं, मार्कस स्टोइनिस ने 50 से अधिक रन बनाए, कुछ खिलाड़ियों ने काफी अच्छी शुरूआत की, लेकिन हमारे पास वह एक खिलाड़ी नहीं था जो अंत तक टिका रहता.”
उन्होंने कहा, “कोहली ने अपनी पारी के दौरान कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ अच्छे शॉट्स खेले. मुझे लगता है कि कोहली ने इस पिच पर स्पिन का सही तरह से सामना किया. हम उन्हें जल्दी आउट नहीं कर पाए, जिसकी वजह से हमें हार मिली.”
बता दें कि अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा.