भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ब्रेक पर गए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस एशेज सीरीज और विश्व कप से पहले आराम नहीं करना चाहते हैं। कमिंस के साथ मिशेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए इंटरव्यू में कमिंस ने कहा,'' श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज बाद दो वनडे दौरे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं उसमें शामिल रहूंगा और कुछ टी20 मैच भी हैं। वनडे मैच, टेस्ट के मुकाबले कम भार वाले होते हैं और पूरा अप्रैल अहम इंग्लिश सीजन की ओर बढ़ रहा है तो देखते हैं कि क्या होता है। मुझे उम्मीद है कि मैं उनमें से ज्यादातर मैच खेलूंगा क्योंकि टेस्ट सीरीज के बाद मुझे दो हफ्ते का आराम मिला था, और मैं काफी तरोताजा महसूस कर रहा हूं।''

हाल ही ऑस्ट्रेलिया टीम के उप कप्तान बनाए गए कमिंस नई गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर ज्यादा बेताब नहीं है। उनका मानना है कि अगर दूसरे गेंदबाज ये काम उनसे बेहतर करते हैं तो उन्हें इसमें दखल नहीं देना चाहिए। कंगारू गेंदबाज ने कहा,'' मुझे लगता है कि नई गेंद वाले गेंदबाज अपना काम अच्छे से कर रहे हैं, मेरा काम है विकेट पर तेज गति से गेंदबाजी करना है और मैं वो अच्छे से कर रहा हूं।”

Leave a comment