इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अपनी मजबूत वनडे टीम का ऐलान किया, जिसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया. इसके बाद सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि दिनेश कार्तिक को उनकी बेहतरीन विकेटकीपिंग की वजह से टीम में जगह दी गई है.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पत्रकारों से कहा, “दिनेश कार्तिक की बेहतर विकेटकीपिंग के कारण ऋषभ पंत टीम में जगह नहीं बना सके हैं क्योंकि विकेटकीपिंग भी मायने रखती है. यही कारण है कि हमने कार्तिक को चुना है.”

बता दें कि टीम में दिनेश कार्तिक को बैक अप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है, वहीं रविंद्र जडेजा को भी जगह दी गई है. इसके अलावा नंबर 4 की रेस हारे अंबाती रायुडू की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को चौथे बल्लेबाजी क्रम की समस्या को सुलझाने के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि केएल राहुल को बैकअप ओपनर के तौर पर जगह दी गई है.

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक.

Leave a comment