ipl 2021 csk ms dhoni ziva crictoday
क्या आपने देखी फादर-डॉटर की ये क्यूट बोन्डिंग?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभलाने वाले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की महानता कभी छिपी नहीं है. वे मैदान के अंदर, जितने जुझारू हैं. उसी तरह से माही अपने परिवार से भी लगाव रखते हैं. इतना ही नहीं, वे सोशल मीडिया पर भी खासे सक्रिय नज़र आते हैं. हाल ही में धोनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई हैं. इन फोटोज में वे अपनी बेटी जीवा के साथ नज़र आ रहे हैं.

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में धोनी अपनी बेटी को गले लगाए हुए हैं, तो दूसरी तस्वीर में वे जीवा को गोद में लिए हुए हैं और दोनों आसमान की तरफ देख रहे हैं.

मौजूदा आईपीएल संस्करण में एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा स्टेडियम के स्टैंड्स में नज़र नहीं आ रहे हैं. इससे साफ़ है कि कोरोना महामारी के चलते धोनी ने अपने परिवार को इस टूर्नामेंट से दूर रखने का फैसला लिया होगा.

गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस टीम ने अभी तक 6 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है. यहां तक कि सीएसके फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर बनी हुई है. पीली जर्सी वाली इस टीम के 10 अंक हैं.

Leave a comment