ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत प्लेइंग में मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके। कहा ये भी जा रहा है कि पंत का विश्व कप टीम में चयन होना काफी मुश्किल है। जो भी हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोटिंग का मानना है कि पंत विश्व कप टीम में धोनी के बाद बेहतरीन विकल्प हैं।

पोंटिंग ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह भारतीय टीम में स्थान के बनाने के प्रबल दावेदार हो जाएंगे।

वेबसाइट क्रिकबज ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, ”मैं समझता हूं कि वास्तव में मेरे और अन्य प्रशिक्षकों के लिए यह एक बड़ा काम है कि हम पंत को पिछले दिनों जो हुआ उसे भुलाने में मदद करें। वह शायद भाग्यशाली थे कि यह चीज अंत के कुछ मैचों में हुई क्योंकि इस तरह के दबाव में पूरे पांच मैच खेलना मुश्किल होता और अब वह उस प्रतियोगिता में वापस आए गए हैं जिसमें उन्होंने पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”

पोटिंग ने आगे कहा,”अगर वह हमारे लिए एक-दो गेम जीत सकते हैं तो सब कुछ भुला दिया जाएगा। मुझे भारतीय विश्व कप टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में उनसे बेहतर कोई नहीं दिखाई दे रहा।” आईपीएल के 12वें संस्करण में पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्‍स टीम के मुख्य कोच हैं।

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment