आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 78 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. पंत ने कहा कि वह टीम की ज़रुरत के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.

पंत के अनुसार, “यह शानदार सफर रहा है. मैं अपने क्रिकेट करियर में रोजाना कुछ सीखने का प्रयास कर रहा हूं, जब आपकी टीम जीतती है तो अच्छा लगता है. मैं अधिकांश समय स्थिति के अनुसार खेलने का प्रयास करता हूं.”

उन्होंने कहा, “विशेषकर टी20 में आपको कुछ अलग करना होता है. गेंदबाज जब आपको शॉट खेलने के लिए जगह नहीं देते तो आपको खुद जगह बनानी होती है.” इसके बाद 21 वर्षीय पंत ने कहा, “टीम की जरूरत के अनुसार मुझे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में खुशी होगी.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की विस्फोटक पारी की बदौलत रोहित शर्मा वाली मुंबई इंडियंस को 37 रन से पराजित किया.

Leave a comment

Cancel reply