बुधवार को आईपीएल के एलिमिनेशन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया, जहां 10 मई को उनकी टक्कर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से होगी. मैन ऑफ़ द मैच ऋषभ पंत ने 21 गंदों पर 49 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल थे. वहीं, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (56) ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

मैच के बाद पृथ्वी शॉ ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट फिनिशर करार दिया.

21 वर्षीय शॉ ने कहा, “टी-20 मैचों में काफी दबाव होता है. मैं प्रार्थना कर रहा था कि हम जीत जाएं. पंत ने शानदार पारी खेली. मैं कह चुका हूं कि वो युवा खिलाड़ियों में बेस्ट फिनिशर हैं. वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दुर्भाग्य से वो हमारे लिए फिनिश नहीं कर सके, लेकिन अंत में कीमो ने अच्छा किया.”

उन्होंने कहा, “पहले 6 ओवर अहम होते हैं क्योंकि अगर आप बोर्ड पर रन जुटाते हैं तो इससे अन्य बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो जाता है.”

Leave a comment