रविवार को हैदराबाद में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले आईपीएल 2019 के खिताबी मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विपक्षियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम चेन्नई को सतर्क किया है.
‘कुंग फु’ पांड्या ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “रॉयल लड़ाई के लिए तैयार हूं”
Ready for the battle royal ?⚔? pic.twitter.com/Ly7zjQTANk
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 10, 2019
बता दें कि इस सीजन मुंबई और चेन्नई अब तक तीन बार आपस में टकराए हैं, जहां तीनों ही बार धोनी वाली चेन्नई को मुंह की खानी पड़ी है. अब दोनों ही टीमें फाइनल में भिड़ने को तैयार हैं. मुंबई को यहां तक पहुंचाने में हार्दिक की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने अभी तक 393 रन बनाए हैं. साथ ही अभी तक कुल 14 विकेट भी अपने नाम किए हैं. अब पांड्या चेन्नई के सुपर किंग्स के खिलाफ अपना जलवा बिखेरने को बेताब हैं.