पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कई बेहतरीन पारियां खेलकर अपना नाम दिग्गज क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार किया है। 26 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। पिछले कुछ सालों में बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी खास जगह बनाई है। उन्होंने पीसीबी के सालाना अवॉर्ड्स में अपना दबदबा बनाया है। उन्हें साल 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए मोस्ट वैल्युएबल क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाज़ा गया है।

बाबर ने इस साल वनडे क्रिकेट में 110.5 और टी20 में 55.2 के औसत से रन बनाए। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने चार टेस्ट मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 67.6 के औसत से 338 रन बनाए। उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया।

बाबर आजम के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें इस साल टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। रिजवान ने साल 2020 में पांच टेस्ट मुकाबलों में 302 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं, उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 12 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा फवाद आलम ने अपना पहला टेस्ट माउंट मोनगानुई में खेला, जिसमें उन्होंने 102 रन बनाए। उनकी इस पारी को साल की सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन चुना गया।

इस प्रकार है पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट

मोस्ट वैल्युएबल क्रिकेटर ऑफ द इयर: बाबर आजम

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: मोहम्मद रिजवान

वाइट-बॉल क्रिकेटर ऑफ द ईयर: बाबर आजम

वर्ष का व्यक्तिगत प्रदर्शन: फवाद आलम

महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर: आलिया रियाज़

घरेलू पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर: कामरान गुलाम

इमर्जिंग इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर(मेल): नसीम शाह

इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर(पुरुष): रोहेल नजीर

इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर(फीमेल): फातिमा सना

वर्ष की कॉर्पोरेट उपलब्धि: पाकिस्तान में पहली बार एचबीएल पीएसएल 2020

अंपायर ऑफ द ईयर: आसिफ याकूब

Leave a comment