सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट को अलविदा कहे पांच साल से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी दनियाभर में उनके काफी फैन्स मौजूद हैं। पाकिस्तान की विश्व कप टीम में चुने गये सलामी बल्लेबाज आबिद अली भी सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैन हैं। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पिछले महीने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वह विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।

आबिद विश्व कप से पहले सचिन तेंदुलकर से मिलना चाहते हैं और उनसे टिप्स लेना चाहते हैं। आबिद ने पत्रकारों से कहा,”मेरी सचिन तेंदुलकर से मिलने की दिली इच्छा है। निश्चित तौर पर मैं उन्हें गले लगाना चाहूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से सभी महान खिलाड़ी युवाओं से मिलते हैं, वह मुझे निराश नहीं करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मैं सचिन से क्रिकेट पर कोई सलाह लेना चाहूंगा तो वह सकारात्मक जवाब देंगे।”

आबिद ने कहा कि अपने आदर्श खिलाड़ी तेंदुलकर से मुलाकात उनके लिये यादगार होगी। उन्होंने कहा, ”यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा जब मैं उनसे मिलूंगा क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स भी महान बल्लेबाज है और मैं सभी महान खिलाड़ियों से मिलकर उनसे सीखना चाहता हूं।”

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment