आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम्स आमने सामने थीं। इस मैच में कंगारू टीम ने पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से फाइनल मैच में भिड़ेगा। हालांकि, यह मुकाबला एक समय पर पाकिस्तान के पक्ष में था, लेकिन हसन अली के एक कैच छोड़ने के कारण टीम जीता हुआ मैच हार गई।
दरअसल, 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने बड़ा शॉट खेला था, लेकिन वह बॉउंड्री से पहले गिर गया। यह कैच पकड़ा जा सकता था, लेकिन वहां खड़े हसन अली इसे पकड़ नहीं पाए। इसके बाद वेड ने अगली तीनों गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई। यह कैच मैच का टर्निंग पॉइंट था। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस हसन अली को इस कैच को छोड़ने के लिए पाकिस्तान की हार की बड़ी वजह बताते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस हसन अली का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। देखें ट्वीट्स-