WPL
IPL की तरह WPL में टीम संख्या बढ़ाने और ज्यादा मैच आयोजन का दारोमदार भी पहले सीजन पर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर आयोजित होने जा रही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल में टीम की संख्या केवल 5 है और यह आयोजन महज 23 दिनों में समाप्त हो जाएगा। लीग का अंतिम मैच 26 मार्च को प्रस्तावित है। इस बार यह लीग भले ही छोटे प्रारूप, कम टीम और कम मैचों के साथ आयोजित हो रहा है लेकिन इस पहले सीजन पर ही आने वाले सीजनों के बदलाव का जिम्मा रहेगा। इस सीजन की सफलता के बाद आने वाले सीजनों में इस लीग में ज्यादा टीमें व ज्यादा मैच देखने को मिल सकते हैं। 

डब्ल्यूपीएल की घोषणा के बाद से ही इसकी तैयारियों के चर्चे का बाज़ार गर्म है। हालांकि आईपीएल की तुलना में डब्ल्यूपीएल में टीम की और मैचों की संख्या दोनों ही कम है। पहले सीजन को लेकर एक तरफ जहां खिलाड़ियों पर बेहतरीन प्रदर्शन का दबाव होगा। वहीं दूसरी ओर यही सीजन तय करेगा कि आने वाले सालों में डब्ल्यूपीएल का आयोजन छोटे प्रारूप में ही होगा या फिर यह भी आईपीएल की तरह एक बड़ा लीग बनकर सामने आएगा। 

इतिहास के पन्नों में दर्ज होने को तैयार

आज से कुछ साल पहले तक डब्ल्यूपीएल किसी की कल्पना में ही नहीं था। भारत की महिला क्रिकेटर लगातार दमदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ा रही थीं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन की गति ने ही उनके प्रति लोगों के विश्वास को बढ़ाया। इसीलिए महज चंद दिनों के बाद डब्ल्यूपीएल का पहला मैच इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होने को तैयार हो रहा है। एक तरफ जहां आयोजनकर्ता इस टूर्मामेंट को वृहद रूप से आयोजित करने पर जोर दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस लीग का हिस्सा बने खिलाड़ियों ने भी अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटरों व नवोदित क्रिकेटरों को इस पहले सीजन का हिस्सा बनने का मौका मिला है। 

विश्व के बड़े लीग से होगी तुलना

डब्ल्यूपीएल की तुलना आईपीएल के साथ-साथ विश्व के अन्य बड़े लीग से होनी तय है। ऐसे में इस पहले सीजन को सफल बनाना क्रिकेटरों को लिए बेहद जरूरी होगा। इस सीजन की सफलता पर ही आने वाले सीजन की कहानी लिखी जाएगी। भारत में आईपीएल को लेकर दर्शकों का एक अलग तरह का जुनून नज़र आता है। इसका हर एक सीजन पिछले सीजन से ज्यादा सफल रहा है। यही वजह है कि एक सीजन के खत्म होते ही दर्शक दूसरे सीजन का इंतजार करने लगते हैं। इसकी एकमात्र वजह है खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन। भारत के साथ-साथ विदेशी दर्शक भी इस लीग का इंतजार करते हैं। चौके और छक्कों की बारिश से पूरा देश झूम उठता है। भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही विदेशी क्रिकेटरों के प्रति दर्शकों का बेहद प्यार उमरता है। डब्ल्यूपीएल से भी कुछ इसी तरह दर्शकों को बांधने की अपेक्षा रहेगी। भारत के साथ-साथ अन्य देश की महिला क्रिकेटरों का प्रदर्शन भी इस सीजन की सफलता की कहानी में एक महत्वपूर्ण योगदान की तरह होगा। डब्ल्यूपीएल के आयोजन को लेकर अभी जो चर्चा चल रही है वह पूरे सीजन तक बनाए रखने की जिम्मेवारी खेल के मैदान में होने वाले प्रदर्शनों पर ही रहेगा। जिस तरह महिला क्रिकेटरों ने समाज की बाधाओं को तोड़कर खुद का नाम स्थापित किया है। अब कुछ उसी तरह इस बड़े लीग में डटकर खेलने की जरूरत है और दर्शकों को इसका कायल बनाने की भी। 

भारत की महिला क्रिकेट की गहराई और दमखम दिखाने के लिए इससे बेहतर मंच नहीं हो सकता है। इस 23 दिनों के आयोजन में महिला क्रिकेटर अपने बल्ले से आने वाले कई सुनहरे सालों की हिट लगा सकती हैं। इस लीग की हर एक सफलता भारत के दूर दराज के इलाकों में एक गूंज की तरह फैलेगी। सपनों को दबाकर रख रहीं कई क्रिकेटरों को खुलकर सामने आने का मौका मिलेगा। महिला क्रिकेट से जुड़ने की इच्छा रखने वाली हजारों क्रिकेटरों को उड़ने के लिए एक और बड़ा आसमान मिलेगा। इस लीग में लगने वाला हर एक छक्का बाधाओं को तोड़ने का संदेश देगा और हर एक चौका समाज के बंधन के दायरे से बाहर आकर जीतने का संदेश प्रदान करेगा। 

दिग्गजों के प्रदर्शन से बढ़ेगा युवाओं का उत्साह

हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम को भले ही सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पूरे विश्व कप में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विश्व कप के हार की टीस को भूलाकर अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम डब्ल्यूपीएल के लिए खुद को तैयार कर रही है। भारत के लोगों की नज़र वर्तमान खिलाड़ियों के साथ-साथ उन युवा चेहरों पर भी रहेगी, जो आने वाले समय में देश के क्रिकेट की कमान को संभालेंगी। डब्ल्यूपीएल में पहली बार विश्व की दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेलना, नये खिलाड़ियों को न केवल नया अनुभव प्रदान करेगा बल्कि वे खुद को बड़े मंच के लिए तैयार करने के प्रति भी प्रेरित होंगी। 

लीग के पहले सीजन का ख़ास होना जरूरी

डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का बड़ा होना बेहद जरूरी है। इसी सीजन की सफलता पर आने वाले सालों में यह लीग बड़े रूप में आयोजन के लिए तैयार होगा। इस लीग को भी आईपीएल की तरह प्रसिद्धि दिलाने में इस सीजन का बेहद योगदान रहेगा। पिछले कुछ महीनों से डब्ल्यूपीएल को लेकर हो रही चर्चा 4 मार्च से मैदान में दर्शकों की गूंज में तब्दील हो जाएगी। पहले सीजन को मिला हर एक समर्थन इसके आने वाले सीजन में कई गुणा बढ़ने की एक उम्मीद लेकर आएगा। महिला क्रिकेट को लेकर भी लोगों के मन में एक सकारात्मक सोच तैयार होगी। कुल मिलाकर कहें तो यह लीग न केवल अपने प्रारूप को बड़ा करने का पहले सीजन होगा बल्कि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों के दिलों में उतरने का भी पहला अवसर होगा। यह मौका 5 टीमों के लिए खेलने वाले हर क्रिकेटर को बराबरी से मिलेगा। जो इस मौके को भुना लेगा, सही मायने में वह भारत में महिला क्रिकेट की एक मजबूत फौज खड़ी करने में अपना शत प्रतिशत योगदान प्रदान करेगा। 

डब्ल्यूपीएल के आगाज़ की तैयारियां हो चुकी हैं। बस इंतज़ार है मैच के प्रारंभ का बिगुल बजने का और इतिहास में एक नये अध्याय के रूप में डब्ल्यूपीएल का नाम जुड़ जाने का।

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटी बाज़ी ? – VIDEO

YouTube video
आईपीएल के पहला संस्करण कब खेला गया था?

2008

Leave a comment