Virat Kohli
वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय की रन मशीन विराट कोहली एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली।

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय की रन मशीन विराट कोहली एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली। भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कोलंबो में खेले गए मैच में 94 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौको की मदद से 122 रन की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के साथ ही अपने वनडे करियर के 13 हजार रन के आकड़े को भी पा लिया है। और वो यहां तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने।

क्या विराट कोहली का लौट आया है पुराना रंग

ये तो थी विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी, लेकिन वास्तविकता तो ये है कि कोहली ने पिछले कुछ महीनें या यूं कहें कि पिछले एक साल में अपनी उस फॉर्म को हासिल कर लिया है जो वर्ष 2012 से 2018 तक देखने को मिलती थी। रनों की वही भूख, रिकॉर्ड्स की वही ललक और क्रीज पर गेंदबाजों की बखियां उधेड़ने का वही जुनून एक बार फिर से नजर आने लगा है। ऐसे में एक सवाल जो मन में हिचकालें मार रहा होगा, वो क्या विराट कोहली अपनी वही पुरानी बेस्ट फॉर्म में लौट आए हैं? चलिए हम इस आर्टिकल में उनकी खराब लय से लेकर फॉर्म में वापसी और अब तक के सफर पर थोड़ा नजर डाल देते हैं, जिससे आप भी समझ जाएंगे कि कोहली अब अपने पुराने रंग में लौट आए हैं।

2019 से 2022 तक शतक के लिए किया था 1021 दिन का इंतजार

भारत की इस रन मशीन के बल्ले से 14 अगस्त 2019 को इंटरनेशनल शतक निकलने के बाद उन्हें अगले शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 फॉर्मेट हर मंच पर कोहली लगातार नाकाम हो रहे थे। ये सिलसिला 2 या 4 महीनें या फिर 1 साल तक नहीं बल्कि 25 महीनों तक चला। रनों की जबरदस्त भूखे इस बल्लेबाज को इस दौरान रनों के लिए काफी संघर्ष करते देखा गया। आखिर में 1021 दिन या करीब 25 महीनों के बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला, जो पिछले साल एशिया कप में टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ देखने को मिला था। दुबई में 8 सितंबर 2022 को किंग कोहली ने शतकीय सूखे को खत्म करते हुए 122 रन की पारी खेली थी। इसके बाद भारत का ये दिग्गज बल्लेबाज अपने पुराने रंग में लौटने लगा, इस शतक का प्रभाव उनके करियर के तीनों ही फॉर्मेट में देखने को मिला।

फॉर्म में लौटने के बाद तीनों फॉर्मेट में 1 साल में जड़ चुके हैं 7 शतक

पिछले साल सितंबर में जड़े इस शतक से लेकर अब तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है, जहां वो अब तक यानी करीब 12 महीनों में 12 टी20 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 78 के शानदार औसत से 546 रन बना चुके हैं। कोहली ने इस दौरान 1 शतक के साथ ही 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली।

इसी तरह से वनडे फॉर्मेट की बात करें तो फॉर्म में लौटने के बाद से उन्होंने गेंदबाजों को जमकर आड़े हाथ लिया। जहां उन्होंने रनों की बड़ी फेहरिस्त खड़ी की। दाएं हाथ के 35 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 14 अगस्त 2019 को वनडे शतक के बाद अपने अगले शतक के लिए 3 वर्ष और 4 महीनों के करीब इंतजार किया दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन की पारी खेली। पिछले एक साल में उन्होंने वनडे में खेली 14 पारियों में 60 के करीब की बढ़िया औसत से 730 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 1 फिफ्टी लगाई।

अब बात उनके टेस्ट करियर की भी कर लेते हैं, जिसमें इस लीजेंड बल्लेबाज 22 नवंबर 2019 को शतक लगाया था, जिसके बाद उन्हें टेस्ट में अगली सेंचुरी के लिए बहुत ही लंबा इंतजार करना पड़ा। कोहली के बल्ले से टेस्ट में काफी महीनों के बाद इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रन की पारी निकली थी। टेस्ट में करीब 3 साल और 3 महीनों के अंतराल के बाद कोई सैकड़ा निकला था। वो अपनी 186 रन की इस पारी से लेकर अब तक टेस्ट में 5 पारियों में 89.2 की असाधारण औसत से 446 रन बना चुके हैं। जिसमें 2 शतकों के साथ ही 1 फिफ्टी भी शामिल रही।

कोहली ने हासिल कर ली है पुरानी फॉर्म, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

अगले महीनें से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप होना है। इस वर्ल्ड कप से पहले जिस अंदाज में ये सेंचुरी किंग बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखते हुए तो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा संकेत माना जा सकता है। वो तीनों ही फॉर्मेट में पिछले करीब 1 साल के बीच में 7 शतक लगा चुके हैं। तो वहीं 11 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे हैं। पिछले 12 महीनों के इन तमाम आंकड़ों के बाद साफ तौर पर समझा जा सकता है कि विराट कोहली अपनी पुरानी बेस्ट फॉर्म में लौट आए हैं।