joe root roof six
BBL 2023: गेंद स्टेडियम की छत पर लगे तो 6 रन, यह कैसा लॉ हुआ?

इस स्टेटमेंट में दो बातें बड़ी अजीब हैं, पहली तो ये कि स्टेडियम पर छत और दूसरी ये कि गेंद छत पर लगे, तो 6 रन की बॉउंड्री, जिसका मतलब है शॉट से गेंद बॉउंड्री के बाहर गए बिना 6 रन। आजकल क्रिकेट का खेल इसे अलग बनाने के चक्कर में बड़ा अजीब सा होता जा रहा है और ये छत पर गेंद लगने से 6 रन मिलना कुछ वैसा ही है।

यह भी पढ़ें – IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जो आज भी एक किले की तरह हैं अभेद्य

अब देखिए हुआ क्या? मेलबर्न के छत वाले एतिहाद स्टेडियम (नया नाम: मार्वल स्टेडियम) में मेलबर्न रेनेगेड्स के विरुद्ध मेलबर्न स्टार्स की टीम, जब जीत के लिए 163 रन बनाने वाली पारी खेल रही थी, तो तीसरे ओवर में ओपनर जो क्लार्क के एक शॉट से गेंद ऊपर गई, इतनी ऊंची कि स्टेडियम की छत पर जा लगी। नीचे गिरी तब भी 30 गज के सर्किल के अंदर थी। अंपायर ने 6 का इशारा कर दिया।

इसी पारी में कुछ ओवर बाद, ब्यू वेबस्टर के एक शॉट से भी गेंद स्टेडियम की छत से जा टकराई, वापस पिच के करीब गिरी और फिर से 6 रन। इस पर बड़ा शोर हुआ कि अंपायर गलत हैं और इन पर तो कैच लपकना चाहिए था- 6 रन देना गलत है। सच ये है कि अंपायर गलत नहीं थे और छत पर गेंद लगे तो 6 का ये लॉ तो 2012 से चला आ रहा है। तब भी, बड़ा शोर हो रहा है ऐसे 6 रन दिए जाने पर।

सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ऐसे स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां ग्राउंड पर छत है इसलिए ऐसे सब किस्से ऑस्ट्रेलिया के हैं। ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी ने 2005 में सुपर सीरीज के दौरान आईसीसी इलेवन के विरुद्ध खेलते हुए भी यहीं, एक ऐसा शॉट लगाया था जिससे गेंद छत से टकराई थी, तब उस गेंद को ‘डेड’ घोषित किया था अंपायर ने। 2011 में बीबीएल शुरू हुई तब भी यही लॉ था।

इसे बदला एक विवाद के बाद। आरोन फिंच ने बीबीएल सीजन 2 में, इसी स्टेडियम में, खेलते हुए, एक ऐसा शॉट लगाया जिससे गेंद ऊंची गई तो दूर भी। ये रेनेगेड्स की पारी का तीसरा ओवर था और फिंच ने पेसर डग बोलिंगर की गेंद पर लेग साइड पर एक जोरदार हिट किया। गेंद बॉउंड्री के बाहर पर इससे पहले कि नीचे गिरती, लगभग 25 मीटर ऊंची छत की बीम से टकरा गई। इसी से गेंद, ग्रैंडस्टैंड के टॉप टियर में नहीं गिरी। इतना बड़ा शॉट पर अंपायरों ने इसे डेड बॉल घोषित कर दिया। 6 नहीं मिले फिंच को और इसे डेड बॉल दिए जाने पर बड़ा शोर हुआ। इस शोर के बाद लॉ बदला और शॉट से गेंद छत लगने पर 6 का लॉ बना जो आज तक चला आ रहा है। इस बदलाव का सबसे पहले फिंच ने ही फायदा उठाया और अगले सीजन में स्टार्स के विरुद्ध एक मैच में फिर से छत पर गेंद हिट की।

जिस, पिछले दिनों के मैच का ऊपर जिक्र है उसमें, ये फालतू 12 रन मिलने के बावजूद जब, स्टार्स मैच हार गए तो शोर थोड़ा कम हो गया पर ये तो सब मान रहे हैं कि इस तरह से 6 मिलना गलत है। ऐसे में करें क्या? अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे स्टेडियम में क्रिकेट ही क्यों खेलें? इस समय मार्वल स्टेडियम, बीबीएल में छत के साथ उपयोग में आने वाला एकमात्र स्टेडियम है।इस स्टेडियम से हाल-फिलहाल क्रिकेट हटाने का कोई इरादा नहीं है। मार्क वॉ का सुझाव है कि 6 देने के बजाय फैसला अंपायर पर छोड़ दें, अगर ऐसा लगता है कि शॉट ऐसा है कि 6 बनते, तब तो गेंद छत पर लगने से 6 दे दो अन्यथा नहीं। इस पर अंपायर का अंदाजा नए मसले खड़े कर देगा।

Leave a comment