अगले दो सालों में टीम इंडिया (India) दो विश्व कप खेलेगी. पहला, आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2023), जिसका आयोजन इस साल भारत में होगा और दूसरा, टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2024), जो 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. नीली जर्सी वाली टीम इन दोनों विश्व कप के खिताबों को जीतकर पिछले 10 सालों से चले आ रहे जीत के सूखे को समाप्त करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें – 6 भारतीय फेमस क्रिकेटर्स और उनका फेवरेट फूड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम साल 2013 के बाद से एक भी बार आईसीसी के टाइटल पर कब्ज़ा नहीं जमा पाई है. इस दौरान नीली जर्सी वाली टीम ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था और उसके बाद से वह आईसीसी के मेजर टूर्नामेंट्स में निर्णायक/नॉकआउट मुकाबले हारती आ रही है.
ऐसे में खिलाड़ियों को सकारात्मक रहने की ज़रुरत है. भारतीय खिलाड़ियों को चाहिए कि वे आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले कपनी मानसिक स्थिति को मजबूत रखें और पॉजिटिविटी के साथ अपने खेल पर ध्यान दें. इससे पहले प्लेयर्स को मोटिवेशन लेना बेहद महत्वपूर्ण है, जिसकी बदौलत वे क्रिकेट के मैदान पर विपक्षियों को पराजित कर सकें. बहरहाल, अब हम ऐसे टॉप-5 बॉलीवुड गानों की बात करेंगे, जिन्हें विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को सुनना चाहिए, क्योंकि इन गानों से प्लेयर्स को मोटिवेशन मिलेगा-
कर हर मैदान फतह – यह गाना साल 2018 में आई बॉलीवुड फिल्म संजू का है. यह सोंग शेखर अस्तित्व द्वारा लिखा गया है और इसके संगीतकार विक्रम मोंत्रोस हैं. शेखर को इस गाने के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का फिल्मफेयर एवॉर्ड भी मिल चुका है. इस सोंग को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है. ‘कर हर मैदान फतह’ सुनने वालों को एक मोटिवेशन देता है, जिसकी मदद से उन्हें अपनी मंजिल को पाने में मदद मिल सकती है. वहीं, राजकुमारी हिरानी संजू मूवी के निदेशक हैं. इसमें रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल जैसे दिग्गज सितारे नज़र आए.
Also Read: | Hardik Pandya becomes the best India all-rounder in the history of T20 cricket
वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है – यह गाना साल 1992 में आई बॉलीवुड फिल्म जो जीता वही सिकंदर का है. इस सोंग को मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा है, जबकि इसके संगीतकार जतिन-ललित हैं. गाने में उदित नारायण, साधना सरगम और जतिन-ललित ने आवाज़ दी है. इस सोंग को सुनने के बाद शरीर में कुछ बड़ा करने की स्फूर्ति पैदा होती है. वहीं, सुपर हिट फिल्म में आमिर खान, दीपक तिजोरी, पूजा बेदी जैसे सितारे नज़र आए. फिल्म का निदेशन मंसूर खान द्वारा किया गया है.
जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है – यह सोंग साल 1987 में आई बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म मिस्टर इंडिया का है. इसको जावेद अख्तर द्वारा लिखा गया है और इसके संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हैं. गाने में किशोर कुमार ने अपनी आवाज़ दी है. यह गाना बॉलीवुड के उन गानों में शामिल है, जिनको सुनकर कुछ बड़ा करने का मोटिवेशन मिलता है. इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, अमरीश पूरी जैसे दिग्गज सितारे दिखाई दिए थे. इसके निदेशक शेखर कपूर हैं.
दंगल-दंगल – यह साल 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म दंगल का टाइटल सोंग है. इसे अमिताभ चौधरी द्वारा लिखा गया है. इसके संगीतकार प्रीतम हैं. दंगल-दंगल को दलेर मेंहंदी ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने को सुनकर मोटिवेशन मिलता है, जिसकी मदद से दिमाग में पॉजिटिव थोट्स आती हैं. वहीं, दंगल फिल्म का निदेशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है, जबकि इसमें आमिर खान जैसे सितारों ने अभिनय किया है.
ताना रे ताना रे बाना रे – यह गाना साल 2007 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘से सलाम इंडिया’ का है. इस सोंग को गौहर रज़ा ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर गौरव दयाल हैं. ताना रे ताना रे बाना रे गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज़ दी है. यह सोंग ज़बरदस्त मोटिवेशन देता है, जिसे सुनने के बाद सकारात्मक सोच पैदा होती है. वहीं, इस फिल्म को सुभाष कपूर द्वारा निदेशित किया गया है.
भारत में