पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि विश्व कप के लिए टीम का चयन पाकिस्तान सुपर लीग में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

वेबसाइट क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को शुरू होने में अब सिर्फ चार महीने का ही वक्त बचा है। पाकिस्तान को विश्व कप से पहले 10 वनडे मैच खेलने हैं।

आर्थर का कहना है कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करने से पहले चयनकर्ता और टीम प्रबंधन आगामी पीएसएल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। इन्‍हीं प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप के लिए टीम का चयन किया जाएगा।

आर्थर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस लौटने के बाद यह बात कही है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 0-3 से, वनडे में 2-3 से और टी-20 में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है।

आर्थर ने कहा, ”मुझे लगता है कि 15 स्थानों के लिए हमें शायद 19 खिलाड़ी मिल गए हैं। पीएसएल से में हमेशा एक या दो अच्छे निकलकर सामने आते हैं, इसलिए हम कुछ उन खिलाड़ियों पर भी ध्यान देने वाले हैं, जिन्हें लेकर हम आश्वस्त नहीं हैं।”

आर्थर अपने इस बयान के चलते विवादों में आ सकते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज मिकी आर्थर पर हमेशा ही ये इल्जाम लगाते आए हैं कि वो घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के बजाए पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, जो किसी भी तरह से सही नहीं है।

Leave a comment