दक्षिण अफ्रीकी टीम के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर के बाद अब अनुभवी ऑल राउंडर जीन पॉल डुमिनी ने भी विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी.

सीएसए ने लिखा, “डुमिनी ने इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है, लेकिन वह अपने देश के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.”

दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर के अनुसार यह उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का एक और अध्याय समाप्त करने का सही मौका है. बता दें कि चोटिल होने की वजह से डुमिनी पिछले कुछ महीने से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे और इसी दौरान उन्होंने संन्यास पर विचार किया.

गौरतलब है कि जेपी डुमिनी टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

Leave a comment