दक्षिण अफ्रीकी टीम के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर के बाद अब अनुभवी ऑल राउंडर जीन पॉल डुमिनी ने भी विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी.
सीएसए ने लिखा, “डुमिनी ने इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है, लेकिन वह अपने देश के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.”
Duminy will retire from the 50-over format after the ICC Cricket World Cup in the UK later this year, but will continue to be available for the Proteas in T20 International (T20I) cricket. #ThankYouJP #ProteaFire pic.twitter.com/jkOQeBsG5N
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) March 15, 2019
दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर के अनुसार यह उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का एक और अध्याय समाप्त करने का सही मौका है. बता दें कि चोटिल होने की वजह से डुमिनी पिछले कुछ महीने से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे और इसी दौरान उन्होंने संन्यास पर विचार किया.
गौरतलब है कि जेपी डुमिनी टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.