श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया है। सीरीज शुरू होने से पहले शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी कि शानदार तेज गेंदबाजी आक्रामण वाली अफ्रीकी टीम को इतनी बुरी तरह से हार झेलनी पड़ेगी। टीम की इस हार से पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स भी काफी दुखी हैं। हालांकि उन्होंने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि वो किसी भी सूरत में अपने संन्यास का फैसला नहीं बदलेंगे।
दिग्गज बल्लेबाज ने स्टैंडर्ड स्पोर्ट से बातचीत में कहा, “अपने दोस्तों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना, अपने देश के लिए रन बनाना, ये ऐसी चीज है जिसे मैं थोड़ा याद करता हूं लेकिन कई सारी ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं बिल्कुल मिस नहीं करता। मैं इसका 90 प्रतिशत मिस नहीं करता। मैं आगे बढ़ चुका हूं। मैंने इस बात से समझौता कर लिया है कि विश्व कप मेरे करियर को परिभाषित नहीं कर सकता। हां, अपने करियर में इसे जोड़ पाना अच्छा होता, लेकिन मुझे पता है कि बतौर क्रिकेटर या बतौर इंसान ये मुझे परिभाषित नहीं करता।”
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से इंकार करते हुए डी विलियर्स ने आगे कहा, “आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते, मैं हमेशा से ही लोगों को खुश करने की कोशिश में लगा रहा। अपने देश के प्रति मेरे अंदर काफी जुनून है लेकिन मैं अपनी जिंदगी में ऐसे स्थान पर हूं जहां मैं आगे बढ़ चुका हूं। कई लोग हैं जिन्हें लगता है कि मुझे अब भी खेलना चाहिए लेकिन मेरे परिवार और बाकी चीजों की वजह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मेरे लिए थोड़ा ज्यादा हो गया था। आपको अपने आप को जवाब देना होगा, अपने आप को आईने में देखना होगा और मैंने यही किया है। अपने परिवार को खुश करना सबसे अहम है।”
डी विलियर्स इससे पहले भी कई बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की संभावनाओं से इनकार कर चुके हैं। गौरतलब है कि साल 2018 के शुरूआत में ही एबी ने अचानक अपने संन्यास की घोषणा करके फैन्स को चौंका दिया था।