मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें शानदार अंदाज में विश किया है। सचिन ने आमिर खान के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी और सवाल किया, ऐ क्या बोलता तू ?

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और आमिर खान दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। इसके अलावा आमिर सचिन के बहुत बड़े फैन भी हैं। मास्टर ब्लास्टर के क्रिकेट करियर के दौरान उनकी बल्लेबाजी को देखते के लिए आमिर ज्यादातर स्टेडियम में मौजूद रहते थे। आमिर और सचिन को कई मौकों पर एक दूसरे के साथ देखा गया है।

कयामत से कयामत तक, दिल, जो जीता वही सिकंदर, गुलाम, थ्री इडीयट्स और धूम-3 जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धूम मचाने वाले आमिर की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं। बॉलीवुड के सुपस्टार को उनके जन्मदिन पर सचिन के आलावा उनके फैन्स ने भी विश करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a comment