दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने के बाद सरफराज अहमद पर आईसीसी ने चार मैच का बैन लगा दिया है। बैन लगने के बाद सरफराज दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में ही पाकिस्तान लौट आए हैं। सरफराज ने कहा कि यह मेरे लिए एक सबक है और मैं अपने कमेंट के लिए खेद जताते हुए प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने ही देश के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा खुद की आलोचना करने पर तीखा हमला बोला है।
जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में सरफराज ने कहा,” शोएब अख्तर ने मेरी आलोचना करने के बहाने मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया है जो की ठीक नहीं है। मैंने अपनी गलती मानी है और मुझे इसके लिए सजा भी मिली है। मैं भविष्य में अपने आप में सुधार करूंगा और अपने प्रदर्शन को भी बेहतर बनाने की कोशिश करूंगा”।
गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने सरफराज की आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का यह भी कहना था कि सरफराज को मिली चार मैच के प्रतिबंध की सजा बेहद कम है उन्हें और सख्त सजा मिलनी चाहिए थी।
सरफराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को विकेट पर लगे माइक्रोफोन में सुना गया था।