न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुमराह आगामी टेस्ट सीरीज में कीवी टीम को अपनी गेंदबाजी से परेशानी में डाल सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इशांत शर्मा की वापसी से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी.
टेलर ने कहा, “अगर हम सिर्फ बुमराह के बारे में सोचें तो हम मुश्किल में हैं. मुझे लगता है कि उनका पूरा गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. शर्मा की वापसी से उनके गेंदबाजी अटैक को और मजबूती मिलेगी. उनके पास वर्ल्ड क्लास बैटिंग लाइन-अप भी है और हमें उनसे भी निपटना होगा. हमें अपने गेमप्लान पर बने रहना होगा, उनके खिलाफ सफल होने के लिए.”
लेग साइड के ‘भगवान’ ने कहा, “मैच की शुरुआत में पिच से मूवमेंट मिलेगी और यह इस पर निर्भर करेगा कि कब तक ऐसा रहता है. भारतीय टीम वर्ल्ड क्लास है, इस टीम की सबसे बड़ी बात यह है, जैसे इसने पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन किया है. उनके पास हमेशा से वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज और गेंदबाज रहे हैं.”
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेसिन रिजर्व वेलिंग्टन में 21-25 फरवरी तक, जबकि दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च तक हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.