न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले टेस्ट का आगाज हो चुका है। मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए हैं। इस टेस्ट में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है। वह न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 438वां मैच खेला है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम था। उन्होंने कीवी टीम की तरफ से 437 मैच खेले थे। इनके अलावा न्यूजीलैंड टीम के दो और पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और स्टीफन फ्लेमिंग ने 432 और 395 मुकाबले खेले हैं। रॉस टेलर के इस रिकॉर्ड के बारे में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी।
Out comes @RossLTaylor, now New Zealand’s most capped player across all three formats with 438* matches 🏏
Shaheen Shah Afridi has accounted for the two wickets this morning 🇵🇰
🇳🇿 v 🇵🇰 LIVE on @sparknzsport 🖥 + @MagicTalkRadio 📲#NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/oDln4lbMvp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 25, 2020
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने चौथे विकेट के लिए 89 रनों की नाबाद साझेदारी करके टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन पहुंचाया। दिन का खेल समाप्त होने तक विलियमसन (94*) रन और हेनरी (42*) क्रीज पर डटे हुए हैं। पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके जल्दी दे दिए थे। उसके बाद रॉस टेलर और केन विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।