रविवार को हैमिलटन में खेले गए तीसरे और आखिरी रोमांचक टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. कीवी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कॉलिन मुनरो (72 रन, 40 गेंद, 5 छक्के और 5 चौके) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, वहीं सीरीज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ब्लैककैप्स के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट मैन ऑफ द सीरीज बने.
बता दें कि मेजबानों के 212/4 के जवाब में टीम इंडिया ने 208/6 का स्कोर बनाया और मुकाबले को 4 रन से गंवा दिया. अब हम इस मुकाबले में बने 5 बड़े आंकड़ों पर नज़र डालने वाले हैं, तो आइये जानते हैं:
# भारत ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 13वीं बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया. इस मामले में मैन इन ब्लू विश्व की इकलौती टीम है.
# टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की यह आठवीं हार है. इससे अधिक मैच भारत ने किसी भी टीम के विरुद्ध नहीं गंवाए हैं.
# तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में रिकॉर्ड 56 छक्के लगे. इससे पहले 2017 में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज में 55 छक्के लगे थे. इस लिहाज से दो देशों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज में सर्वाधिक छक्कों का यह विश्व रिकॉर्ड है.
# भारतीय टीम के लगातार 10 टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ. इतना ही नहीं भारत को टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पहली बार हार मिली.
# लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनेश कार्तिक (33*) के नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली हार मिली.