ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज और टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं. कमिंस के अनुसार भारतीय गेंदबाज की तेजी और सटीक लाइन लेंथ उन्हें तीनों प्रारूप में बड़ा खतरा बनाती है.

बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए लगभग-लगभग ऑस्ट्रेलिया के हलक से जीत छीन ही ली थी, लेकिन कंगारुओं ने मुकाबले की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. बुमराह ने 19वें ओवर में महज दो रन दिए थे और दो विकेट हासिल किए थे. मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 4 ओवर में 16 रन देते हुए तीन विकेट रहा था. बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पैट कमिंस ने उनकी जमकर तारीफ की है.

उन्होंने कहा, “वह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. वह सटीक लाइन लेंथ के साथ तेज गेंदबाजी करते हैं. विश्व क्रिकेट में जो भी ऐसा करता है वह बल्लेबाजों के लिए असली चुनौती पेश करता है. मैं समझता हूं कि उनके पास काफी अच्छा क्रिकेट दिमाग है. वह अपनी योजनाओं को काफी अच्छी तरह अंजाम देते हैं. बुमराह की तेज़ गति और सटीकता उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाती हैं.”

कंगारू गेंदबाज के मुताबिक, “उन्होंने तीनों प्रारूपों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को बैंगलोर में खेला जाएगा.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment