भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली का खेल के मैदान के बाहर भी डंका बज रहा है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और उनकी पोस्‍ट पर बड़ी संख्‍या में लाइक्‍स और कमेंट आते हैं। इसके चलते अब उन्‍हें एक अवार्ड मिला है। गुरुवार को मुंबई में इंस्‍टाग्रामर ऑफ द ईयर 2019 अवार्ड में ‘मोस्‍ट एंगेज्‍ड अकाउंट’ का पुरस्‍कार देकर विराट कोहली को सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि कोहली के इंस्‍टाग्राम के 32.7 मिलियन यूजर्स हैं। भारतीय कप्तान 92 अकाउंट को फॉलो भी करते हैं। कोहली अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट के जरिए भी कमाई करते हैं। वे इस सोशल मीडिया साइट पर काफी एक्टिव रहते हैं। दो दिन पहले ही उन्‍होंने पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के जन्‍मदिन पर एक फोटो पोस्‍ट की थी। इस फोटो में वे झील के किनारे अनुष्‍का के साथ बैठे हैं। इसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन में दिल की इमोजी डाली थी।

View this post on Instagram

♥️ Credit – @suppeerrgram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

टि्वटर पर भी कोहली के 29.3 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं। इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर वे 52 लोगों को फॉलो करते हैं। विराट कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। हालांकि उनकी टीम आईपीएल से बाहर चुकी है। लेकिन उसे अभी सनराइजर्स हैदराबाद से आखिरी मुकाबला खेलना है।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment