टेस्ट और वनडे सीरीज में अपने ही घर में टीम इंडिया से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारत दौरे पर आ रही है। 24 फरवरी से शुरू हो रहे इस दौरे में टीम पांच वनडे और दो टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। वीरू ने कंगारू टीम का स्वागत करने के लिए अभी से ही खास तैयारी शुरू कर दी है।

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में सहवाग का नया रूप देखने को मिला है। इस वीडियो में वीरेंद्र सहवाग एक हॉल के अंदर नजर आते हैं और उसका दरवाजा खोलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी में कुछ नन्हें बच्चे दाखिल होते हैं। इनको देखकर सहवाग कहते हैं, ”अले ले ले… देखो कौन आया है इधर? ऑस्ट्रेलिया की पलटन आ गई है।”

एक बच्चे को वीरू अपनी गोद में उठाकर कहते हैं,” जब हम ऑस्ट्रेलिया गए तो उन्होंने कहा था बेबीसिटिंग करोगे? हमने कहा कि सबके सब आ जाओ, जरूर करेंगे।” इतने में एक बच्चा सहवाग के पैंट को गीला कर देता है तो वह कहते हैं, ”बस, वो हमारे इरादों पर पानी न फेर दें। ”

सहवाग के इस बेबीसिटर वीडियो का शोशल मीडिया में फैन्स जम कर लप्त उठा रहे हैं। आप भी देखें यह वीडियो

गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में रोचक कमेंट्स सुनने को मिले थे। इस टेस्ट के दौरान टिम पेन ने ऋषभ पंत पर कटाक्ष करते हुए कहा था। ”महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में आ गए हैं और अब तुम बिग बैश लीग में आ जाओ। तुम्हें एक आलीशान अपार्टमेंट मिलेगा। क्या तुम मेरे बच्चों का ख्याल (बेबीसिटिंग) रखोगे ? तब मैं अपनी वाइफ को मूवी दिखाने ले जाऊंगा। ” सहवाग के वीडियो को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

Leave a comment