क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गंदी हरकतें अपने चरम पर आ पहुंचीं हैं. पहले पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को नस्लभेद टिप्पणी करने के मामले में आईसीसी द्वारा चार मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हैं, वहीं अब पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज फखर ज़मन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं.  

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले के दौरान 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर फखर ज़मन ने दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे बाबर आजम से कहा, “स्लो हो गया है….आया तो वो 140 है… *@#*@# ….स्लो हो गया.”

आप भी देखिए यह वीडियो:

Leave a comment